Blog
इंटर स्टेट एंट्री को लेकर Cabinet ने लिया अहम फैसला, पढ़ें पूरी खबर

इंटर स्टेट मूवमेंट पर उन्होंने कहा कि कोविड की व्यवस्था पहले से ही खत्म कर दी है। रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था जारी रहेगी। इसके पॉजिटिव केस आने की सूरत में कांटेक्ट ट्रेसिंग आसान होगी। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद आने वाली पार्वती जल्द आए इसके लिए काम होगा। हिमाचल आने वाले टूरिस्ट के लिए भी नियमों में छूट दी है। अब पांच की जगह दो रातों के लिए भी टूरिस्ट हिमाचल आ सकते हैं। साथ ही 72 घंटे की जगह 92 घंटे की कोविड रिपोर्ट जरूरी है। यह कोविड रिपोर्ट मेन लेब ही नहीं किसी भी मान्यता प्राप्त लेब की हो तो चलेगी। वहीं, दस साल से नीचे के बच्चों को कोविड टेस्ट की जरूरत नहीं होगी।
मंदिर खोलने को लेकर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इसके लिए एसओपी बनाई जाएगी। इसके बाद मंदिर खोलने पर निर्णय होगा। उन्होंने कहा कि एक सितंबर तक भी मंदिर खुल सकते हैं और इसके बाद भी। कैबिनेट में अभी मंदिरों को खोले जाने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। एसओपी बनने के बाद सीएम जयराम ठाकुर इस पर निर्णय लेकर घोषणा करेंगे।
Really powerful Ulysse Nardin Dual Time watch, I like it very much, thanks!