Blog
प्रकाश राज ने किसान आंदोलन के बीच किया ट्वीट, बोले- एक नागरिक के तौर पर हमें उनके साथ…

किसानों के समर्थन में ही बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

प्रकाश राज (Prakash Raj) ने किसानों के साथ खड़े होने को लेकर किया ट्वीट
नई दिल्ली: किसान लगातार केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में लगे हुए हैं. दिल्ली और उससे सटे क्षेत्रों में किसानों का प्रदर्शन भी जारी है. वहीं, बॉलीवुड और पंजाबी कलाकार भी लगातार ट्वीट कर किसानों का समर्थन कर रहे हैं. किसानों के समर्थन में ही बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट प्रकाश राज ने कहा कि किसानों की भलाई हमारी सबसे पहली चिंता होनी चाहिए. इसके साथ ही प्रकाश राज ने कहा कि एक नागरिक के तौर पर हमें किसानों के साथ खड़ा होना चाहिए.
किसानों को लेकर किया गया प्रकाश राज (Prakash Raj) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में लिखा, “हमारी राजनीतिक संबद्धताओं के बावजूद, एक नागरिक के तौर पर हमें अपने किसानों के साथ खड़ा होना चाहिए. वह सुने जाने के लायक हैं. उनकी भलाई हमारी सबसे पहली चिंता होनी चाहिए.” बता दें कि इससे पहले भी प्रकाश राज ने किसानों के समर्थन में कई ट्वीट किये, जिसने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी.