Blog
GHMC ELECTION RESULTS 2020: BJP ने ओवैसी के ‘किले’ में लगाई सेंध, TRS को बढ़त

हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. TRS 13 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 46 सीटों पर आगे है. हालांकि दिलचस्प मुकाबला BJP और ओवैसी की पार्टी AIMIM के बीच में देखने को मिल रहा है.

हैदराबाद: हैदराबाद निगम निकाय चुनाव (GHMC Election) में पेपर बैलेट खुलते ही बड़ा उलटफेर हो गया. सत्तारूढ़ TRS 46 सीटों पर आगे है जबकि 13 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और 25 सीटों पर वो जीत हासिल कर चुकी है. दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि वो 3 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है.
इस चुनाव में सबसे खराब प्रदर्शन कांग्रेस का है. कांग्रेस इन सभी से पीछे चल रही है. कांग्रेस अभी 2 सीटों पर आगे चल रही है और 1 सीट वो जीत चुकी है.
तेलंगाना की निजामाबाद सीट से बीजेपी सांसद डी. अरविंद ने हैदराबाद नगर निगम चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘लोग बदलाव चाहते हैं. हैदराबाद नगर निगम चुनाव टीआरएस के लिए एक संदेश है. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 15 लोक सभा की सीटें मिलेंगी.’
ये भी पढ़ें- मैं भारत की सबसे बड़ी लैला बना हुआ हूं और मेरे कई मजनू हैं: ओवैसी
GHMC चुनाव बन गया था राष्ट्रीय चुनाव
बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (Greater Hyderabad Municipal Corporation Elections) में पहली बार इतना जोर-शोर दिखा. बीजेपी ने तो इस चुनाव में अपने राष्ट्रीय नेताओं जैसे गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) तक को प्रचार के लिए उतार दिया था. चुनाव प्रचार के दौरान AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी काफी बयानबाजी की.
चुनाव मैदान हैं इतने उम्मीदवार
GHMC Election 2020 में कुल 74,44,260 मतदाता हैं, जबकि कुल 1,122 उम्मीदवार अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं. आज 4 दिसंबर को नतीजे (GHMC Election Results 2020) आने के साथ ही इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.