Blog
IND vs AUS 1st ODI Live Score: फिंच के बाद वॉर्नर की फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया 125 के पार
नई जर्सी और कोरोना काल में नए माहौल के बीच भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी.

ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवरों में 134/0 रन बनाए हैं. एरॉन फिंच (61) और डेविड वॉर्नर (59) क्रीज पर हैं. वॉर्नर ने 54 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. यह उनका वनडे इंटरनेशनल करियर का 22वां अर्धशतक है. इससे पहले फिंच ने 69 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वनडे में यह उनकी 28वें फिफ्टी है.
17 रन बनाते ही फिंच ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 5000 रन पूरे कर लिये. ऑस्ट्रेलिया की ओर से वॉर्नर (115 इनिंग्स) के बाद यह सबसे तेज 5000 रनों (126 इनिंग्स) का आंकड़ा है.
मेजबान टीम के लिए कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरुआत की. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पहला ओवर डाला. दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह ने आगाज किया.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर शुरुआती वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया की ओर से पारी का आगाज शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल करेंगे. मनीष पांडे, शुभमन गिल, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर और टी. नटराजन प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में चोटिल मिशेल मार्श की जगह स्टीव स्मिथ ने ली है.
नई जर्सी और कोरोना काल में नए माहौल के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है. विराट कोहली की टीम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
कोरोना महामारी के कारण लंबे समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही टीम का सामना अब ऑस्ट्रेलिया जैसे धुरंधर से है. भारतीय टीम 1992 विश्व कप की नेवी ब्लू जर्सी में मैदान पर उतरी है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (1980-2020) के बीच अब तक 140 वनडे खेले जा चुके हैं, ऑस्ट्रेलिया ने 78, जबकि भारत ने 52 मैच जीते हैं. दोनों के बीच 10 मैच बेनतीजा रहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर दोनों में अब तक 51 मैच खेले गए हैं. मेजबान टीम ने 36, जबकि भारत को 13 में जीत हासिल हुई है. दो मैचों का
प्लेइंग XI –
भारत :1 शिखर धवन, 2 मयंक अग्रवाल, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पांड्या, 7 रवींद्र जडेजा, 8 मोहम्मद शमी, 9 नवदीप सैनी, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 युजवेंद्र चहल.
ऑस्ट्रेलिया: 1 डेविड वार्नर, 2 एरॉन फिंच (कप्तान), 3 स्टीवन स्मिथ, 4 मार्नस लेबुशेन, 5 मार्कस स्टोइनिस, 6 एलेक्स केरी (विकेटकपीर), 7 ग्लेन मैक्सवेल, 8 पैट कमिंस, 9 मिशेल स्टार्क, 10 एडम जाम्पा, 11 जोश हेजलवुड.