Blog
Madam kyu Pareshaan ho, पढ़िए मजेदार जोक्स

लेटेस्ट हिंदी जोक्स
दुकानदार: मैडम क्यों परेशान हो!
लड़की: मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है देखना!
दुकानदार: मैडम यह तो खराब मौसम की वजह से है!
लड़की: यह लो ₹500 नया मौसम डाल दो ना।
दुकानदार बेहोश
एक पागल आईने में
खुद को देख कर सोचने लगा..
यार इसको कहीं देखा हूं..
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते..
धत्त तेरी की ये तो वही है जो
.
.
उस दिन मेरे साथ.. बाल कटवा रहा था।
ग्रहों की दशा और दुर्दशा बताने वाले ज्योतिषाचार्य जी रेलवे इंक्वायरी में पूछते हैं ट्रेन कब आएगी।
एक महिला अपनी नई पड़ोसन के
घर के अंदर जाने लगी तभी
उसकी निगाहें दरवाजे के ऊपर
टंगे बोर्ड पर पड़ी
,
कृपया चप्पलों के साथ अपनी
गलत सोच गलत, हरकत,
सास-बहू देवरानी-जेठानी, ननंद कि
चुगली बाहर ही उतार कराएं और
एक सबसे खास बात..
.
अपनी तिरछी नजरों से
मेरे हैंडसम पति को ना देखे हैं
वो बहुत सीधे हैं किसी के भी
बहकावे में आ जाते हैं।
तीन आलसी कामचोर एक साथ खाना खा रहे थे
खाने में नमक कम था तो सवाल उठा कि
नमक कौन लाएगा एक आलसी बोला:-
जो पहले बोलेगा वो नमक लाएगा
.
सब बैठे रहे ना कोई बोला और
ना ही किसी ने खाना खाया
.
3 दिन गुजर गए और तीनों बेहोश हो गए
लोगों ने सोचा तीनों मर चुके हैं
.
अंतिम संस्कार की तैयारी हुई
पहले को जलाया जाने लगा तो
वह बोल पड़ा अरे मैं जिंदा हूं
तभी बाकी दो आलसी चिल्लाये:-
चल बेटा अब नमक ला।
दूल्हेवाले: बारात ठीक 8:00 बजे
पहुंच जाएगी पर एक बात तो
हम कहना ही भूल गए
दुल्हनवाले: जी पता है बारातियों का
स्वागत पान पराग से करना है ना!
.
.
दूल्हेवाले: नहीं, रास्ते के सारे
चालान आपको ही भरना है।
पुलिस: तुम्हें पता कैसे चला कि
इनके घर पर कोई नहीं है!
चोर: फेसबुक पर पूरे परिवार के
15 फोटो डाले थे… और लिखा था
मस्ती With Full Family in Nainital.
English के अलावा हिंदी में भी कुछ शब्द Silent होते हैं।
.
जैसे की अगर ध्यान दिया हो तो…
जब कोई दुकानदार भाव करते समय कहता है कि
“आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे”* तो इसमें..
“चूना” शब्द Silent होता है..😂😃😅
.
शादी के समय ये कहा जाता है कि..
हमारी लड़की तो “गाय है गाय”
उसमें “सींगवाली” शब्द silent होता है 😂😂😜
.
विदाई के वक्त जब दूल्हे से कहा जाता है..
ख्याल रखना,
इसमें “अपना” शब्द Silent रहता है।🤣🤣
.
जब कोई नेता कहता है…
गरीबी हटाऊंगा तब अपनी शब्द silent होता है!!🤔
Like!! Thank you for publishing this awesome article.
Thanks so much for the blog post.
I like the valuable information you provide in your articles.
I used to be able to find good info from your blog posts.
I don’t know how but I landed on your blog post and I really love it. Latest Non-veg jokes in Hindi language Really very awesome and nice post